Skip to main content

Posts

Showing posts from February 16, 2020

मुझको मत मरवाय री

  गीतकार इन्द्रदेव भारती   कन्या भ्रूण  की  गुहार का  ये गीत  'शोधादर्श' पत्रिका   में प्रकाशित करने के लिये संपादक श्री अमन  कुमार त्यागी का हार्दिक आभार। -------------- मुझको  मत  मरवाय  री । -------------- माँ !  मैं  तेरी  सोनचिरैया,  मुझको  मत  मरवाय  री । काली गैया  जान  मुझे  तू, प्राण - दान दिलवाय री ।   हायरी मैया,क्या-क्या दैया जाने    मुझे   दबोचे   री । यहाँ-वहाँ से,जहाँ-तहाँ से, काटे  है  री,.....नोचे  री । सहा न जावे,और तड़पावे चीख़  निकलती जाय री । मुझको.................री ।।   यह कटी  री, उँगली मेरी, कटा अँगूठा जड़  से  री । पंजा काटा, घुटना काटा, टाँग कटी झट धड़ से री । माँ लंगड़ी ही,जी लूँगी री, अब  तो  दे  रुकवाय री । मुझको.................री ।।   पेट भी  काटा, गुर्दा काटा, आँत औ दिल झटके में री । कटी सुराही, सी गर्दन भी, पड़े   फेफड़े  फट  के  री । नोने - नोने  हाथ  सलोने, कटे   पड़े   छितराय  री । मुझको..................री ।।   आँख निकाली कमलकली सी गुल - गुलाब से  होंठ  कटे । नाक कटी री,  तोते - जैसी, एक-एक करके  कान कटे । जीभ कटी वो,माँ कहती जो, कंठ  रहा......गुंग