Skip to main content

अमन का राग


शमशेर बहादुर सिंह


 


सच्‍चाइयाँ
जो गंगा के गोमुख से मोती की तरह बिखरती रहती हैं
हिमालय की बफीर्ली चोटी पर चाँदी के उन्‍मुक्‍त नाचते
              परों में झिलमिलाती रहती हैं
जो एक हजार रंगों के मोतियों का खिलखिलाता समंदर है
उमंगों से भरी फूलों की जवान कश्तियाँ
कि बसंत के नये प्रभात सागर में छोड़ दी गयी हैं।


ये पूरब-पश्चिम मेरी आत्‍मा के ताने-बाने हैं
मैंने एशिया की सतरंगी किरनों को अपनी दिशाओं के गिर्द
              लपेट लिया
और मैं योरप और अमरीका की नर्म आँच की धूप-छाँव पर
बहुत हौले-हौले नाच रहा हूँ
सब संस्‍कृतियाँ मेरे सरगम में विभोर हैं
क्‍योंकि मैं हृदय की सच्‍ची सुख-शांति का राग हूँ
बहुत आदिम, बहुत अभिनव।


हम एक साथ उषा के मधुर अधर बन उठे
सुलग उठे हैं
सब एक साथ ढाई अरब धड़कनों में बज उठे हैं
सिम्‍फोनिक आनंद की तरह
यह हमारी गाती हुई एकता
संसार के पंचपरमेश्‍वर का मुकुट पहन
अमरता के सिंहासन पर आज हमारा अखिल लोक-प्रेसिडेंट
बन उठी है।
देखो न हकीकत हमारे समय की कि जिसमें
होमर एक हिंदी कवि सरदार जाफरी को
इशारे से अपने करीब बुला रहा है
कि जिसमें
फैयाज खाँ बिटाफ़ेन के कान में कुछ कह रहा है
मैंने समझा कि संगीत की कोई अमर लता हिल उठी
मैं शेक्‍सपियर का ऊँचा माथा उज्‍जैन की घाटियों में
झलकता हुआ देख रहा हूँ
और कालिदास को वैमर के कुंजों में विहार करते
और आज तो मेरा टैगोर मेरा हाफिज मेरा तुलसी मेरा
           ग़ालिब
एक-एक मेरे दिल के जगमग पावर-हाउस का
कुशल ऑपरेटर है।



आज सब तुम्‍हारे ही लिए शांति का युग चाहते हैं
मेरी कुटूबुटू
तुम्‍हारे ही लिए मेरे प्रतिभाशाली भाई तेजबहादुर
मेरे गुलाब की कलियों-से हँसते खेलते बच्‍चों
तुम्‍हारे ही लिए, तुम्‍हारे ही लिए
मेरे दोस्‍तों, जिनसे जिंदगी में मानी पैदा होते हैं
और उस निश्‍छल प्रेम के लिए
जो माँ की मूर्ति है
           और उस अमर परमशक्ति के लिए जो पिता का रूप है।



हर घर में सुख
शांति का युग
हर छोटा-‍बड़ा हर नया-पुराना हर आज-कल-परसों के
आगे और पीछे का युग
शांति की स्निग्‍ध कला में डूबा हुआ
क्‍योंकि इसी कला का नाम जीवन की भरी-पूरी गति है।



मुझे अमरीका का लिबर्टी स्‍टैचू उतना ही प्‍यारा है
जितना मास्‍को का लाल तारा
और मेरे दिल में पेकिंग का स्‍वर्गीय महल
मक्‍का-मदीना से कम पवित्र नहीं
मैं काशी में उन आर्यों का शंखनाद सुनता हूँ
जो वोल्‍गा से आये
मेरी देहली में प्रह्लाद की तपस्‍याएँ दोनों दुनियाओं की
            चौखट पर
युद्ध के हिरण्‍यकशिप को चीर रही हैं।



यह कौन मेरी धरती की शांति की आत्‍मा पर कुरबान हो
           गया है
अभी सत्‍य की खोज तो बाकी ही थी
यह एक विशाल अनुभव की चीनी दीवार
उठती ही बढ़ती आ रही है
उसकी ईंटें धड़कते हुए सुर्ख दिल हैं
ये सच्‍चाइयाँ बहुत गहरी नींवों में जाग रही हैं
वो इतिहास की अनुभूतियाँ हैं
मैंने सोवियत यूसुफ के सीने पर कान रखकर सुना है।



आज मैंने गोर्की को होरी के आँगन में देखा
और ताज के साये में राजर्षि कुंग को पाया
लिंकन के हाथ में हाथ दिए हुए
और ताल्‍स्‍ताय मेरे देहाती यूपियन होंठों से बोल उठा
और अरागों की आँखों में नया इतिहास
मेरे दिल की कहानी की सुर्खी बन गया
मैं जोश की वह मस्‍ती हूँ जो नेरुदा की भवों से
जाम की तरह टकराती है
वह मेरा नेरुदा जो दुनिया के शांति पोस्‍ट आफिस का
प्‍यारा और सच्‍चा कासिद
वह मेरा जोश कि दुनिया का मस्‍त आशिक
मैं पंत के कुमार छायावादी सावन-भादों की चोट हूँ
हिलोर लेते वर्ष पर
मैं निराला के राम का एक आँसू
जो तीसरे महायुद्ध के कठिन लौह पर्दों को
एटमी सुई-सा पार कर गया पाताल तक
और वहीं उसको रोक दिया
मैं सिर्फ एक महान विजय का इंदीवर जनता की आँख में
जो शांति की पवित्रतम आत्‍मा है।



पच्छिम में काले और सफेद फूल हैं और पूरब में पीले
            और लाल
उत्तर में नीले कई रंग के और हमारे यहाँ चंपई-साँवले
और दुनिया में हरियाली कहाँ नहीं
जहाँ भी आसमान बादलों से जरा भी पीछे जाते हों
और आज गुलदस्‍तों में रंग-रंग के फूल सजे हुए हैं
और आसमान इन खुशियों का आईना है।



आज न्‍यूयार्क के स्‍काईक्रेपरों पर
शांति के 'डवों' और उसके राजहंसों ने
एक मीठे उजले सुख का हलका-सा अँधेरा


            और शोर पैदा कर दिया है
और अब वो आर्जन्‍टीना की सिम्‍त अतलांतिक को पार कर
            रहे हैं
पाल राब्‍सन ने नयी दिल्‍ली से नये अमरीका की
एक विशाल सिंफनी ब्राडकास्‍ट की है
और उदयशंकर ने दक्षिणी अफ्रीका में नयी अजंता को
स्‍टेज पर उतारा है
यह महान नृत्‍य वह महान स्‍वन कला और संगीत
मेरा है यानी हर अदना-से-अदना इनसान का
बिलकुल अपना निजी।


युद्ध के नक्शों को कैंची से काटकर कोरियायी बच्‍चों ने
झिलमिली फूलपत्तों की रौशन फानूसें बना ली हैं
और हथियारों का स्‍टील और लोहा हजारों
देशों को एक-दूसरे से मिलानेवाली रेलों के जाल में बिछ
           गया है
और ये बच्‍चे उन पर दौड़ती हुई रेलों के डिब्‍बों की
           खि‍ड़कियों से
हमारी ओर झाँक रहे हैं
वह फौलाद और लोहा खिलौनों मिठाइयों और किताबों
           से लदे स्‍टीमरों के रूप में
नदियों की सार्थक सजावट बन गया है
या विशाल ट्रेक्‍टर-कंबाइन और फैक्‍टरी-मशीनों के हृदय में
नवीन छंद और लय का प्रयोग कर रहा है।


यह सुख का भविष्‍य शांति की आँखों में ही वर्तमान है
इन आँखों से हम सब अपनी उम्‍मीदों की आँखें सेंक
          रहे हैं
ये आँखें हमारे दिल में रौशन और हमारी पूजा का
          फल हैं
ये आँखें हमारे कानून का सही चमकता हुआ मतलब
और हमारे अधिकारों की ज्‍योति से भरी शक्ति हैं
ये आँखें हमारे माता-पिता की आत्‍मा और हमारे बच्‍चों
          का दिल हैं
ये आँखें हमारे इतिहास की वाणी
और हमारी कला का सच्‍चा सपना हैं
ये आँखें हमारा अपना नूर और पवित्रता है
ये आँखें ही अमर सपनों की हकीकत और
हकीकत का अमर सपना हैं
इनको देख पाना ही अपने-आपको देख पाना है, समझ
          पाना है।



हम मनाते हैं कि हमारे नेता इनको देख रहे हों।


(1952)


 


Comments

Popular posts from this blog

अंतर्राष्ट्रीय संचार व्यवस्था और सूचना राजनीति

अवधेश कुमार यादव साभार http://chauthisatta.blogspot.com/2016/01/blog-post_29.html   प्रजातांत्रिक देशों में सत्ता का संचालन संवैधानिक प्रावधानों के तहत होता है। इन्हीं प्रावधानों के अनुरूप नागरिक आचरण करते हैं तथा संचार माध्यम संदेशों का सम्प्रेषण। संचार माध्यमों पर राष्ट्रों की अस्मिता भी निर्भर है, क्योंकि इनमें दो देशों के बीच मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध को बनाने, बनाये रखने और बिगाड़ने की क्षमता होती है। आधुनिक संचार माध्यम तकनीक आधारित है। इस आधार पर सम्पूर्ण विश्व को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है। पहला- उन्नत संचार तकनीक वाले देश, जो सूचना राजनीति के तहत साम्राज्यवाद के विस्तार में लगे हैं, और दूसरा- अल्पविकसित संचार तकनीक वाले देश, जो अपने सीमित संसाधनों के बल पर सूचना राजनीति और साम्राज्यवाद के विरोधी हैं। उपरोक्त विभाजन के आधार पर कहा जा सकता है कि विश्व वर्तमान समय में भी दो गुटों में विभाजित है। यह बात अलग है कि द्वितीय विश्वयुद्ध के तत्काल बाद का विभाजन राजनीतिक था तथा वर्तमान विभाजन संचार तकनीक पर आधारित है। अंतर्राष्ट्रीय संचार : अंतर्राष्ट्रीय संचार की अवधारणा का सम्बन्ध

निर्मला पुतुल के काव्य में आदिवासी स्त्री

वंदना गुप्ता                                          समकालीन हिंदी कवयित्रियों में श्रीमती निर्मला पुतुल एक सशक्त हस्ताक्षर हैं। आदिवासी जीवन का यथार्थ चित्रण करती उनकी रचनाएँ सुधीजनों में विशेष लोकप्रिय हैं। नारी उत्पीड़न, शोषण, अज्ञानता, अशिक्षा आदि अनेक विषयों पर उनकी लेखनी चली है। गगन गिल जी का कथन है - ''हमारे होने का यही रहस्यमय पक्ष है। जो हम नहीं हैं, उस न होने का अनुभव हमारे भीतर जाने कहाँ से आ जाता है? .... जख्म देखकर हम काँप क्यों उठते हैं? कौन हमें ठिठका देता है?''1 निर्मला जी के काव्य का अनुशीलन करते हुए मैं भी समाज के उसी जख्म और उसकी अनकही पीड़ा के दर्द से व्याकुल हुई। आदिवासी स्त्रियों की पीड़ा और विकास की रोशनी से सर्वथा अनभिज्ञ, उनके कठोर जीवन की त्रासदी से आहत हुई, ठिठकी और सोचने पर विवश हुई।  समाज द्वारा बनाए गए कारागारों से मुक्त होने तथा समाज में अपनी अस्मिता और अधिकारों के लिए नारी सदैव संघर्षरत रही है। सामाजिक दायित्वों का असह्य भार, अपेक्षाओं का विशाल पर्वत और अभिव्यक्ति का घोर अकाल  नारी की विडंबना बनकर रह गया है। निर्मला जी ने नारी के इसी संघर्ष

नजीबाबाद और नवाब नजीबुद्दौला

अमन कुमार त्यागी मुरादाबाद-सहारनपुर रेल मार्ग पर एक रेलवे जंकशन है - नजीबाबाद। जब भी आप इस रेलमार्ग पर यात्रा कर रहे हों तब नजीबाबाद के पूर्व में लगभग तीन किलोमीटर और रेलवे लाइन के उत्तर में लगभग 200 मीटर दूरी पर एक विशाल किला देख सकते हैं। सुल्ताना डाकू के नाम से मशहूर यह किला रहस्य-रोमांच की जीति जागती मिसाल है। अगर आपने यह किला देखा नहीं है, तो सदा के लिए यह रहस्य आपके मन में बना रहेगा कि एक डाकू ने इतना बड़ा किला कैसे बनवाया ? और यदि आपसे कहा जाए कि यह किला किसी डाकू ने नही, बल्कि एक नवाब ने बनवाया था। तब भी आप विश्वास नहीं करेंगे, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति आपको बताएगा कि इस किले में कभी सुल्ताना नामक डाकू रहा करता था। बात सच भी है। भाँतू जाति का यह डाकू काफी समय तक इस किले में रहा। तब बिजनौर, मुरादाबाद जनपद का हिस्सा होता था और यहां यंग साहब नाम के एक पुलिस कप्तान तैनात थे, जिन्होंने सुल्ताना डाकू को काँठ के समीपवर्ती रामगंगा खादर क्षेत्र से गिरफ्तार कर इस किले में बसाने का प्रयास किया था। उन दिनों देश में आजादी के लिए देशवासी लालायित थे। जगह-जगह अंगे्रजों से लड़ाइयां चल रही थीं। ब