Thursday, November 28, 2019

संविधान दिवस

 



डॉ साधना गुप्ता


 


संविधान दिवस है आज,करें कुछ चर्चा भारतवर्ष की,


लिखित,लचीला,होकर देता परिवर्तन का अधिकार हमें,

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का गौरव आज हमें,

कर्तव्य हमारे इसमें हैं,संग अधिकारों के अधिकारी,

खटकी जाती कुछ बातें, करना है उनकी बात अभी,

करते बात समानता की, फिर आरक्षण की क्यों बात उठी, 

सबको समान अवसर दे शिक्षा के, प्रतिभा को मान मिले,

तब होंगे हम समान सभी,इससे खाई बढ़ती जाती

आत्मसम्मान से जीने का अधिकार न इससे मिल पाता

कुंठित प्रतिभा विवश पलायन को, ना देश उन्नति कर पाता ।

 

                        

         मंगलपुरा, टेक, झालावाड़ 326001 

No comments:

Post a Comment

वैशाली

  अर्चना राज़ तुम अर्चना ही हो न ? ये सवाल कोई मुझसे पूछ रहा था जब मै अपने ही शहर में कपडो की एक दूकान में कपडे ले रही थी , मै चौंक उठी थी   ...