Skip to main content

तन्हाई में


अख़्तर-उल-ईमान


मेरे शानों पे तिरा सर था निगाहें नमनाक
अब तो इक याद सी बाक़ी है सो वो भी क्या है?
घिर गया ज़ेहन ग़म-ए-ज़ीस्त के अंदाज़ों में
सर हथेली पे धरे सोच रहा हूँ बैठा
काश इस वक़्त कोई पीर-ए-ख़मीदा आ कर
किसी आज़ुर्दा तबीअत का फ़साना कहता!
इक धुँदलका सा है दम तोड़ चुका है सूरज
दिन के दामन पे हैं धब्बे से रिया-कारी के
और मग़रिब की फ़ना-गाह में फैला हुआ ख़ूँ
दबता जाता है सियाही की तहों के नीचे
दूर तालाब के नज़दीक वो सूखी सी बबूल
चंद टूटे हुए वीरान मकानों से परे
हाथ फैलाए बरहना सी खड़ी है ख़ामोश
जैसे ग़ुर्बत में मुसाफ़िर को सहारा न मिले
उस के पीछे से झिजकता हुआ इक गोल सा चाँद
उभरा बे-नूर शुआओं के सफ़ीने को लिए
मैं अभी सोच रहा हूँ कि अगर तू मिल जाए
ज़िंदगी गो है गिराँ-बार प इतनी न रहे
चंद आँसू ग़म-ए-गीती के लिए, चंद नफ़स
एक घाव है जिसे यूँ ही सिए जाते हैं
मैं अगर जी भी रहा हूँ तो तअज्जुब क्या है
मुझ से लाखों हैं जो ब-सूद जिए जाते हैं
कोई मरकज़ ही नहीं मेरे तख़य्युल के लिए
इस से क्या फ़ाएदा जीते रहे और जी न सके
अब इरादा है कि पत्थर के सनम पूजूँगा
ताकि घबराऊँ तो टकरा भी सकूँ मर भी सकूँ
ऐसे इंसानों से पत्थर के सनम अच्छे हैं
उन के क़दमों पे मचलता हो दमकता हुआ ख़ूँ
और वो मेरी मोहब्बत पे कभी हँस न सकीं
मैं भी बे-रंग निगाहों की शिकायत न करूँ
या कहीं गोशा-ए-अहराम के सन्नाटे में
जा के ख़्वाबीदा फ़राईन से इतना पूछूँ
हर ज़माने में कई थे कि ख़ुदा एक ही था
अब तो इतने हैं कि हैरान हूँ किस को पूजूँ?
अब तो मग़रिब की फ़ना-गाह में वो सोग नहीं
अक्स-ए-तहरीर है इक रात का हल्का हल्का
और पुर-सोज़ धुँदलके से वही गोल सा चाँद
अपनी बे-नूर शुआओं का सफ़ीना खेता
उभरा नमनाक निगाहों से मुझे तकता हुआ
जैसे खुल कर मिरे आँसू में बदल जाएगा
हाथ फैलाए इधर देख रही है वो बबूल
सोचती होगी कोई मुझ सा है ये भी तन्हा
आईना बन के शब ओ रोज़ तका करता है
कैसा तालाब है जो इस को हरा कर न सका?
यूँ गुज़ारे से गुज़र जाएँगे दिन अपने भी
पर ये हसरत ही रहेगी कि गुज़ारे न गए
ख़ून पी पी के पला करती है अँगूर की बेल
गर यही रंग-ए-तमन्ना था चलो यूँही सही
ख़ून पीती रही बढ़ती रही कोंपल कोंपल
छाँव तारों की शगूफ़ों को नुमू देती रही
नर्म शाख़ों को थपकते रहे अय्याम के हाथ
यूँही दिन बीत गए सुब्ह हुई शाम हुई
अब मगर याद नहीं क्या था मआल-ए-उम्मीद
एक तहरीर है हल्की सी लहू की बाक़ी
बेल फलती है तो काँटों को छुपा लेती है
ज़िंदगी अपनी परेशाँ थी परेशाँ ही रही
चाहता ये था मिरे ज़ख़्म के अँगूर बंधें
ये न चाहा था मिरा जाम तही रह जाए!
हाथ फैलाए इधर देख रही है वो बबूल
सोचती होगी कोई मुझ सा है ये भी तन्हा
घिर गया ज़ेहन ग़म-ए-ज़ीस्त के अंदाज़ों में
कैसा तालाब है जो इस को हरा कर न सका
काश इस वक़्त कोई पीर-ए-ख़मीदा आकर
मेरे शानों को थपकता ग़म-ए-तन्हाई में


Comments

Popular posts from this blog

मणिपुरी कविता: कवयित्रियों की भूमिका

प्रो. देवराज  आधुनिक युग पूर्व मणिपुरी कविता मूलतः धर्म और रहस्यवाद केन्द्रित थी। संपूर्ण प्राचीन और मध्य काल में कवयित्री के रूप में केवल बिंबावती मंजुरी का नामोल्लख किया जा सकता है। उसके विषय में भी यह कहना विवादग्रस्त हो सकता है कि वह वास्तव में कवयित्री कहे जाने लायक है या नहीं ? कारण यह है कि बिंबावती मंजुरी के नाम से कुछ पद मिलते हैं, जिनमें कृष्ण-भक्ति विद्यमान है। इस तत्व को देख कर कुछ लोगों ने उसे 'मणिपुर की मीरा' कहना चाहा है। फिर भी आज तक यह सिद्ध नहीं हो सका है कि उपलब्ध पद बिंबावती मंजुरी के ही हैं। संदेह इसलिए भी है कि स्वयं उसके पिता, तत्कालीन शासक राजर्षि भाग्यचंद्र के नाम से जो कृष्ण भक्ति के पद मिलते हैं उनके विषय में कहा जाता है कि वे किसी अन्य कवि के हैं, जिसने राजभक्ति के आवेश में उन्हें भाग्यचंद्र के नाम कर दिया था। भविष्य में इतिहास लेखकों की खोज से कोई निश्चित परिणाम प्राप्त हो सकता है, फिलहाल यही सोच कर संतोष करना होगा कि मध्य-काल में बिंबावती मंजुरी के नाम से जो पद मिलते हैं, उन्हीं से मणिपुरी कविता के विकास में स्त्रियों की भूमिका के संकेत ग्रहण किए ज

हिन्दी नाटकों के माध्यम से पाठ शिक्षण, प्रशिक्षण और समाधान

डॉ. चन्द्रकला  साहित्य की इस विविधता भरी दुनिया में जहाँ एक तरफ नित्य नए संचार माध्यमों के प्रयोग ने विषयों के तर्कयुक्त, युक्तिसंगत पठन- पाठन, व विमर्शों को तीव्र गति दी है। साएबर जगत से इस परिवर्तन ने ही आज् के विदयार्थियों को जिस तरह से जागरूक किया है। उससे यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि वर्तमान समय में कक्षा में पढाये जाने वाले पाठ से छात्र को जोडने के साथ उसके अन्दर के सृजनात्मक लोक से भी परिचय कराया जाय। तकनीकी शिक्षा व नई शिक्षा- नीति से उत्पन्न इस चुनौती का सामना वर्तमान शिक्षाविदों एंव अध्यापकों को भी करना है। उन्हें पाठ्य- पुस्तकों को रोचक ढंग से पढने और पढाने की परिपाटी पर नये सिरे से विचार करने की भी आवश्यकता है। आज यह वर्तमान समय की मांग और आवयश्कता भी है। कारण भी स्पष्ट है। -जहाँ एक तरफ स्कूली शिक्षा बहुत पहले ही इस बदलाव से अपने को जोड चुकी है। वहीं कालेजों में विशेष कर हिन्दी में यह सारा दायित्व किताबों ने ही उठा रखा हैं। -आज यदि प्रमाणिक पाठ उपलब्ध नहीं है, या पुस्तक ही प्रिंट में नही है तो उसकी सामग्री किसी साईट पर नही मिलेगी। हिन्दी में इस दिशा में कार्य ही कुछ समय प

अंतर्राष्ट्रीय संचार व्यवस्था और सूचना राजनीति

अवधेश कुमार यादव साभार http://chauthisatta.blogspot.com/2016/01/blog-post_29.html   प्रजातांत्रिक देशों में सत्ता का संचालन संवैधानिक प्रावधानों के तहत होता है। इन्हीं प्रावधानों के अनुरूप नागरिक आचरण करते हैं तथा संचार माध्यम संदेशों का सम्प्रेषण। संचार माध्यमों पर राष्ट्रों की अस्मिता भी निर्भर है, क्योंकि इनमें दो देशों के बीच मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध को बनाने, बनाये रखने और बिगाड़ने की क्षमता होती है। आधुनिक संचार माध्यम तकनीक आधारित है। इस आधार पर सम्पूर्ण विश्व को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है। पहला- उन्नत संचार तकनीक वाले देश, जो सूचना राजनीति के तहत साम्राज्यवाद के विस्तार में लगे हैं, और दूसरा- अल्पविकसित संचार तकनीक वाले देश, जो अपने सीमित संसाधनों के बल पर सूचना राजनीति और साम्राज्यवाद के विरोधी हैं। उपरोक्त विभाजन के आधार पर कहा जा सकता है कि विश्व वर्तमान समय में भी दो गुटों में विभाजित है। यह बात अलग है कि द्वितीय विश्वयुद्ध के तत्काल बाद का विभाजन राजनीतिक था तथा वर्तमान विभाजन संचार तकनीक पर आधारित है। अंतर्राष्ट्रीय संचार : अंतर्राष्ट्रीय संचार की अवधारणा का सम्बन्ध