Skip to main content

वैशु


निधि भंडारे


 


निशि बहुत बेचेन थी| रह रहकर उसके मन में वैशु का खयाल आ रहा था| अभी 16 साल की उम्र, छोटी बच्ची और शादी भी हो गई| वैशु, 10 दिन ही हुए थे वैशु को उसके ऑफिस में काम करते हुए| निशि को याद है सोनाली ने बताया था, “म्याम, एक लड़की आयी है, उसेही काम की बहुत ज़रूरत है, सफाई के लिए रख लू?
“तुम्हे ठीक लगता है तो रख लों,” सोनाली शादी में गई थी तो निशि जल्दी ऑफिस गई| जैसे ही ऑफिस पहुँची तो बाहर सीधियों में एक लड़की बैठी| निशि को लगा कोई बैठी होगी और निशि ने ऑफिस का ताला खोला और अंदर चली गई| तभी 5 मिनट बाद वही लड़की अंदर आयी|


नमस्ते मैडम” वो बोली|


नमस्ते, निशि ने जवाब दिया|  


मैडम, मैं वैशु, आपके ऑफिस में सफाई करती हूं, वो बोली|
निशि कुछ देर कुछ ना बोल पाई, छुपचाप उसे देखती रह गई|
मैडम, पंधरा साल, अभी दसवी में हूं, वैशु धीरे से बोली,


तो बेटा, पढाई करो, ये सब काम क्यों करती हो? निशि ने वैशु से कहा|
मैडम, अब पढाई नहीं होगी, शादी हो गई ना, वैशु बोली|


कब हुई शादी? निशि ने पूछा|


नौ महीने हो गये, वैशु ने बताया|


निशि को वैशु के घरवालों पर बहुत गुस्सा आया|


उसने पूछा, तुम्हारे माता पिता ने तुम्हारी इतनी छोटी सी उमर में शादी कैसे कर दि? निशि ने पूछा|


वो मैडम, माँ ने कर दि| वैशु बोली|



कैसी माँ है, ऐसे कैसे कर दी? निशि ने थोड़ा जोर से बोला|


मैडम, मेरी माँ की कोई गलती नहीं, वो मेरे पापा बहुत पीते है ना इसलिए, घर में पैसा नहीं होता, वैशु बोली|


अरे बेटा, तो ये काम मत करो, पढाई करो, मैं दाखिला करती हूं तुम्हारा, निशि बोली|



नहीं मैडम, मुझे अब नहीं पढ़ना, बस काम करूंगी और पति का हात बटाउंगी, वैशु बोली|



निशि उस बच्ची को देखती रह गई| निशि का कोचिंग इंस्टिट्यूट ही था, जिसमे दसवी, ग्यारवी, बारवी के बच्चे पढने आते थे| वो यही सोचती रह गई की ये वही कुछ बच्चों से उम्र में कितनी छोटी और उसका नशीब ऐसा|



तभी वैशु बोली, मैडम आप मुझे काम से तो नहीं निकालोगी, सोनाली दीदी बोल रही थी की जब आपको मेरी उम्र का पता चलेगा तो आप काम नहीं करने दोगी| वैशु बोली|


निशि बस मुस्कुरायी, कुछ ना बोली|


अच्चा मैडम, मैं काम कर लू आप बैठो, वैशु बोली, और काम करने क्लास रूम में चली गई|



तभी निशि को याद आया की निशि कैसे बाहर बैठी थी चुपचाप| निशि ने आवाज लगायी, वैशु,


वैशु, जी मैडम, और बाहर आयी|



वैशु जब मैं आयी तो तुम बाहर बैठी थी, सोनाली बोली, थी की तुम्हें एक छबी थी है ना? फिर ऐसे क्यों बैठी थी निशि ने पूछा,



वो मैडम, मुझे अच्छा लगता है यहां, बस यूँही, वैशु बोली|



निशि समझ गई की वो कुछ छुपा रही है| कुछ ही देर में वैशु काम करते चली गई| दिन भर निशि का कहीं मन नहीं लगा| उसके मन में बस वैशु का ही खयाल आता रहा| उसने सोचा ये तो वो एक वैशु से मिली, और ना जाने कितनी ऐसी वैशु होगीं|




तभी रवि ने पीछे से आवाज दि|


निशि, निशि,


निशि अपने पति रवि की आवाज सुनकर चौक पड़ी|


अरे क्या हुआ मेमसाहब को? रवि ने निशि से पूछा|


निशि ने रवि को सब कुछ बताया| रवि भी सोच में पड गया| कैसी अजीब दुनिया है ना, कैसा नसीब होता है कुछ लोगों का? रवि बोला|

तुम इतना परेशान मत हो निशि, सोचो वो तुम्हारे यहां काम पर आ रही है, उसके लिए कितना अच्छा. कहीं और गई होती तो ना जाने कैसे लोग मिलते, हैना, अब तुमसे जितना होगा उसके लिए करो, सिंपल, रवि बोला|



चलो अब खाना खाते हैं, ऐसे सोचने से कुछ नहीं होगा, करने से होगा, रवि निशि से बोला|


निशि और रवि ने खाना खाया और आराम करने चले गये| रवि तो बिस्तर पर जाते ही सो गया पर निशि तब भी वैशु के बारे में सोच रही थी| वो खुदके बारे में सोचने लगी की वो कितनी बड़ी बड़ी बातें करती थी पर वैशु का सोचकर इतनी लाचार महसूस कर रही थी| फिर पता नहीं कब उसकी आँख लग गई| सुबह अलार्म बोला तब उसकी आंख खुली| देखा तो रवि बिस्तर पर नहीं था|



बाहर आयी तो देखा रवि अकबार पढ़ रहा है| निशि को देखते ही बोला, मैडम, अदरक की चाय पिलाओ ना गरम गरम, आज ठंड बहुत है”


निशि किचेन की तरफ मुड़ गई| रवि 10 बजे ऑफिस निकल गये| निशि भी उसीके बाद निकल गई| आज भी सोनाली नहीं आने वाली थी| निशि जैसे ही ऑफिस पहुची तो देखा वैशु टेबल पौछ रही थी|



गुड मोर्निंग मैडम, वैशु निशि को देखते ही मुस्कुराते हुए बोली|


गुड मोर्निंग बेटा, निशि बोली|


तभी निशि की नजर उसके हाथ पर गई| हाथ पर झकम था| निशि ने पूछा, बेटा ये क्या हुआ?



कुछ नहीं मैडम हाथ जल गया खाना बनाते वक़्त, कल ननद आयी थी रात को खाने पर, वैशु बोली|



अरे पर ये तो बहुत जला है, रहने दे धुल मत साफ़ कर, इन्फेक्शन हो जायेगा, निशि चिंतित होते हुए बोली|

कोई नहीं मैडम ठीक हो जायेगा, वैशु बोली|

अछान, यहां बैठ मेरे पास, काम बाद में करना, निशि वैशु से बोली|
वैशु निशि के सामने की कुर्सी पर बैठ गई|


एक बात बोलूं मैडम आपसे? वैशु निशि से बोली|

हाँ बोल, निशि बोली|



मैडम, आप मुझे बहुत अच्छे लगते हो| कितने प्यार से बात करते हो| वैशु मासूमियत से बोली|



निशि जोर से हसी और बोली, बेटा तुम भी तो बहुत प्यारे हो|



मैडम, आप मुझे काम से कभी मत निकालना, मुझे अच्छा लगता है यहां, घर जैसा, वैशु बोली, फिर बोली, मैडम आप कितना काम करते हो? खाना ठीक से खाया करो,

निशि बड़े ध्यान से वैशु की बातें सुन रही थी, कितनी प्यारी बच्ची है सोच रही थी|
तभी निशि ने बीच में ही वैशु को बोला, वैशु सुन, तुम्हारे पती तुम्हें प्यार तो करते है ना?



हाँ मैडम, बहुत करते हैं, वैशु बोली|


सुनकर निशि को तस्सली हुई|


निशि बोली, सुन तुम्हें क्या अच्छा लगता है?



मैडम, मुझे गाना अच्छा लगता है बहुत, गाकर सुनाओ? वैशु ने निशि से पुछा


हाँ सुनाओ, निशि बोली|

लग जा गले की फिर ए हसीं रात हो ना हो.......वैशु ने गान शुरू किया और निशि उसकी आवाज़ सुनकर मंत्रमुग्ध हो गई|

गाना ख़त्म हुआ तो वैशु ने पूछा, मैडम कैसा था?


बहुत अछा, निशि बोलीं और अपनी जगह से उठी और वैशु के पास गई| उसके सर पे से हाथ घुमाया और बोली,


वैशु एक काम करते हैं, तुमने मैंने काम करने माना नहीं करूंगी पर एक बात तुम्हें भी माननी पड़ेगी, निशि बोली



हाँ मैडम, आपकी हर बात मानूंगी, वैशु बड़ी मासूमियत से बोली|



फिर एक मैडम हैं वो गाना सीखाती है, तुम्हें रोज़ वहां जाकर गाना सीखना पड़ेगा, निशि बोली, और सुन, अपने पति को बुलाकर लाना, मुझे बात करनी है, निशि आगे बोली|


निशि ने देखा वैशु की आँखों में एक चमक आ गई|


मैडम, कल लेकर आओ उन्हें? वैशु ने निशि से पूछा|



हाँ, लेकर आ, निशि बोली, निशि ने महसूस किया की वैशु उसकी ये बात सुनकर बहुत खुश हुई| श्याम को जब निशि घर आयी तो उसने रवि को सब बताया| रवि भी ये बात सुनकर खुश हुआ| अगले दिन वैशु अपने पती सुनील को लेकर निशि से मिलवाने लायी| निशि की बात सुनकर सुनील भी खुश हुआ|


बोला, मैडम, आप जैसे लोग कहाँ मिलते हैं हम जैसे को, आगे बोला, “मैडम मैं वैशु के गाँव का ही हूं| इसके पिताजी रोज़ पीते हैं, पुरे गाँव ने समझाया पर नहीं मानते| इसकी माँ ने फिर मुझसे शादी की| मेरा वतन भी सिर्फ 8000 है,| इसमें गुज़रा नहीं होता, इसलिए वैशु को काम करना पड राहा है| आप मिली तो मुझे चिंता नहीं पर मैं वो गाना सीखने के पैसे नहीं दे पाउँगा, सुनील बोला|



निशि मुस्कुराकर और बोली, अरे तुमसे किसने म्यानेज हैं, वो तो मेरी सहेली है , वो पैसे नहीं लेगी, निशि बोली|


सुनील ने आगे बढ़कर निशि के पैर पढ़े और बोला, मैडम मैं चलता हूं, काम पर जाना है, मेरे साब नाराज़ होंगे| सुनील वहां से चला गया|

वैशु जल्दी काम ख़त्म कर हम वो गाने की क्लास में जायेंगे| वैशु खुश हो गई, कुछ ही देर में निशि वैशु को लेकर अपनी सहेली मंजू के पास ले गई| उसी दिन से वैशु गाना सीखने लगी| वक़्त का पता ही नहीं चला| आठ महीने बीत गये, वैशु से अलग सा लग हो गया था निशि को| वो बहुत बातें करती निशि से, बहुत सवाल पूछती| निशि को उसकी मसुमियियत पर बहुत प्यार आता था|


तभी एक दिन मानो वैशु की जिंदगी फिर एक नयी करवट लेने चली हो, निशि को एक मेल आया, जिसमे इंडियन आइडल में वैशु को ऑडिशन के लिए चुन लिया था| निशि भूल ही गई थी की उसने जो वैशु के पहला गाना रिकॉर्ड किया था वो इंडियन आइडल वालो को भेज दिया था| निशि ने तुरंत रवि को ए खुश खबरी सुनाई, फिर सुनील को फोन किया और वैशु को लेकर घर बुलाया|


कुछ ही देर में किसी ने घर के दरवाजे की घंटी बजायी| निशि दरवाजा खोलने गई तो देखा सुनील और वैशु खड़े है| दोनों बहुत घबराये थे| सुनील निशि को देखते ही बोला,


मैडम इससे कोई गलती हुई हो तो माफ़ कर दीजिये पर इसे काम से मत निकालिए, मैं इसे बहु डाटा है|


 


निशि ने वैशु की तरफ देखा तो ऑंखें लाल थी उसकी, वो समझ गई की वैशु रोई है| निशि ने घुस्से में सुनील से पूछा, “ तुमसे किसने बोला की मैं वैशु को काम से निकाल रही हूं?

मैडम, आपने यूँ अचानक इसे लेकर घर बुलाया तो मुझे लगा, सुनील बोला|

बुलाने का ए मतलब नहीं होता की वैशु ने कुछ गलती की है, निशि बोली|

फिर मैडम, सुनील ने पूछा इतने में रवि भी ऑफिस से आ गया| हाथ में मीठायी का डब्बा था आते ही उसने डब्बा खोला का निशि को मिटाई खिलाई, फिल सुनील को दि, फिर वैशु की तरफ मुड़कर बोला,


ले बेटा मुह मीठा कर, अब तो तुम्हने मेहनत करनी है, वैशु और सुनील को कुछ नहीं समझ राहा था|



फिर निशि ने बैठकर उन दोनों को सब समझाया| फिर टीवी पर इंडियन आइडल दिखाया|


वैशु तो मानो कोई सपना देख रही हो| वो एकदम निशि के गले से लगकर रोने लगी|


निशि भी अपने आप को रोक नहीं पाई. रवि और सुनील की भी ऑंखें भर आयी|


वैशु निशि से बोली , मैडम पता नहीं मेरे जैसे ना जाने कितनी वैशु होंगी, काश सबको आप जैसी मैडम मिल जाएँ, तो सबकी ज़िन्दगी सुधर जाएगी|



Comments

Popular posts from this blog

मणिपुरी कविता: कवयित्रियों की भूमिका

प्रो. देवराज  आधुनिक युग पूर्व मणिपुरी कविता मूलतः धर्म और रहस्यवाद केन्द्रित थी। संपूर्ण प्राचीन और मध्य काल में कवयित्री के रूप में केवल बिंबावती मंजुरी का नामोल्लख किया जा सकता है। उसके विषय में भी यह कहना विवादग्रस्त हो सकता है कि वह वास्तव में कवयित्री कहे जाने लायक है या नहीं ? कारण यह है कि बिंबावती मंजुरी के नाम से कुछ पद मिलते हैं, जिनमें कृष्ण-भक्ति विद्यमान है। इस तत्व को देख कर कुछ लोगों ने उसे 'मणिपुर की मीरा' कहना चाहा है। फिर भी आज तक यह सिद्ध नहीं हो सका है कि उपलब्ध पद बिंबावती मंजुरी के ही हैं। संदेह इसलिए भी है कि स्वयं उसके पिता, तत्कालीन शासक राजर्षि भाग्यचंद्र के नाम से जो कृष्ण भक्ति के पद मिलते हैं उनके विषय में कहा जाता है कि वे किसी अन्य कवि के हैं, जिसने राजभक्ति के आवेश में उन्हें भाग्यचंद्र के नाम कर दिया था। भविष्य में इतिहास लेखकों की खोज से कोई निश्चित परिणाम प्राप्त हो सकता है, फिलहाल यही सोच कर संतोष करना होगा कि मध्य-काल में बिंबावती मंजुरी के नाम से जो पद मिलते हैं, उन्हीं से मणिपुरी कविता के विकास में स्त्रियों की भूमिका के संकेत ग्रहण किए ज

अंतर्राष्ट्रीय संचार व्यवस्था और सूचना राजनीति

अवधेश कुमार यादव साभार http://chauthisatta.blogspot.com/2016/01/blog-post_29.html   प्रजातांत्रिक देशों में सत्ता का संचालन संवैधानिक प्रावधानों के तहत होता है। इन्हीं प्रावधानों के अनुरूप नागरिक आचरण करते हैं तथा संचार माध्यम संदेशों का सम्प्रेषण। संचार माध्यमों पर राष्ट्रों की अस्मिता भी निर्भर है, क्योंकि इनमें दो देशों के बीच मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध को बनाने, बनाये रखने और बिगाड़ने की क्षमता होती है। आधुनिक संचार माध्यम तकनीक आधारित है। इस आधार पर सम्पूर्ण विश्व को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है। पहला- उन्नत संचार तकनीक वाले देश, जो सूचना राजनीति के तहत साम्राज्यवाद के विस्तार में लगे हैं, और दूसरा- अल्पविकसित संचार तकनीक वाले देश, जो अपने सीमित संसाधनों के बल पर सूचना राजनीति और साम्राज्यवाद के विरोधी हैं। उपरोक्त विभाजन के आधार पर कहा जा सकता है कि विश्व वर्तमान समय में भी दो गुटों में विभाजित है। यह बात अलग है कि द्वितीय विश्वयुद्ध के तत्काल बाद का विभाजन राजनीतिक था तथा वर्तमान विभाजन संचार तकनीक पर आधारित है। अंतर्राष्ट्रीय संचार : अंतर्राष्ट्रीय संचार की अवधारणा का सम्बन्ध

निर्मला पुतुल के काव्य में आदिवासी स्त्री

वंदना गुप्ता                                          समकालीन हिंदी कवयित्रियों में श्रीमती निर्मला पुतुल एक सशक्त हस्ताक्षर हैं। आदिवासी जीवन का यथार्थ चित्रण करती उनकी रचनाएँ सुधीजनों में विशेष लोकप्रिय हैं। नारी उत्पीड़न, शोषण, अज्ञानता, अशिक्षा आदि अनेक विषयों पर उनकी लेखनी चली है। गगन गिल जी का कथन है - ''हमारे होने का यही रहस्यमय पक्ष है। जो हम नहीं हैं, उस न होने का अनुभव हमारे भीतर जाने कहाँ से आ जाता है? .... जख्म देखकर हम काँप क्यों उठते हैं? कौन हमें ठिठका देता है?''1 निर्मला जी के काव्य का अनुशीलन करते हुए मैं भी समाज के उसी जख्म और उसकी अनकही पीड़ा के दर्द से व्याकुल हुई। आदिवासी स्त्रियों की पीड़ा और विकास की रोशनी से सर्वथा अनभिज्ञ, उनके कठोर जीवन की त्रासदी से आहत हुई, ठिठकी और सोचने पर विवश हुई।  समाज द्वारा बनाए गए कारागारों से मुक्त होने तथा समाज में अपनी अस्मिता और अधिकारों के लिए नारी सदैव संघर्षरत रही है। सामाजिक दायित्वों का असह्य भार, अपेक्षाओं का विशाल पर्वत और अभिव्यक्ति का घोर अकाल  नारी की विडंबना बनकर रह गया है। निर्मला जी ने नारी के इसी संघर्ष