Skip to main content

Posts

नगरों में मरती मानवीय संवेदना

डाॅ. बेगराज यादव विभागाध्यक्ष (बीएड) मौलाना मौहम्मद अली जौहर हायर  एजुकेशन इंस्टीट्यूट, किरतपुर, बिजनौर   मानवीय संवेेदना से अभिप्राय उस प्रत्येक चिंता है जो मनुष्य को मनुष्य से जोड़ती है, और निसके फलस्वरूप मनुष्य अपने व्यक्तिगत वृत को लाँघकर अपने पास-पड़ोस, समुदाय समाज, क्षेत्र तथा राष्ट्र का हित-चिंतन करता है और जो इस प्रक्रिया के उच्चतम स्तर पर पूर्ण विश्व में होने वाली घटनाओं में भी आन्दोलित होती है। संवेदना हृदय की अतल गहराई से आवाज देती प्रतीत होती है। संवेदना को किसी नियम अथवा उपनियम में बांधकर नहीं देखा जा सकता है। संवेदना की न तो कोई जाति होती है और न ही कोई धर्म। संवेदना मानवीय व्यवहार की सर्वोत्कृष्ट अनुभूति है। किसी को कष्ट हो और दूसरा आनंद ले, ऐसा संवेदनहीन व्यक्ति ही कर सकता है। खुद खाए और उसके सामने वाला व्यक्ति भूखा बैठा टुकर टुकर देखता रहे, यह कोई संवेदनशील व्यक्ति नहीं सह सकता। स्वयं भूखा रहकर दूसरों को खिलाने की हमारी परंपरा संवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। संवेदना दिखावे की वस्तु नहीं बल्कि अंतर्मन में उपजी एक टीस है, जो आह के साथ बाहर आती है। संवेदना मस्तिष्क नहीं बल्कि

तन्हाई में

अख़्तर-उल-ईमान मेरे शानों पे तिरा सर था निगाहें नमनाक अब तो इक याद सी बाक़ी है सो वो भी क्या है? घिर गया ज़ेहन ग़म-ए-ज़ीस्त के अंदाज़ों में सर हथेली पे धरे सोच रहा हूँ बैठा काश इस वक़्त कोई पीर-ए-ख़मीदा आ कर किसी आज़ुर्दा तबीअत का फ़साना कहता! इक धुँदलका सा है दम तोड़ चुका है सूरज दिन के दामन पे हैं धब्बे से रिया-कारी के और मग़रिब की फ़ना-गाह में फैला हुआ ख़ूँ दबता जाता है सियाही की तहों के नीचे दूर तालाब के नज़दीक वो सूखी सी बबूल चंद टूटे हुए वीरान मकानों से परे हाथ फैलाए बरहना सी खड़ी है ख़ामोश जैसे ग़ुर्बत में मुसाफ़िर को सहारा न मिले उस के पीछे से झिजकता हुआ इक गोल सा चाँद उभरा बे-नूर शुआओं के सफ़ीने को लिए मैं अभी सोच रहा हूँ कि अगर तू मिल जाए ज़िंदगी गो है गिराँ-बार प इतनी न रहे चंद आँसू ग़म-ए-गीती के लिए, चंद नफ़स एक घाव है जिसे यूँ ही सिए जाते हैं मैं अगर जी भी रहा हूँ तो तअज्जुब क्या है मुझ से लाखों हैं जो ब-सूद जिए जाते हैं कोई मरकज़ ही नहीं मेरे तख़य्युल के लिए इस से क्या फ़ाएदा जीते रहे और जी न सके अब इरादा है कि पत्थर के सनम पूजूँगा ताकि घबराऊँ तो टकरा भी सकूँ मर भी सकूँ ऐ

सिलसिले

अख़्तर-उल-ईमान   शहर-दर-शहर, क़र्या-दर-क़र्या साल-हा-साल से भटकता हूँ बार-हा यूँ हुआ कि ये दुनिया मुझ को ऐसी दिखाई दी जैसे सुब्ह की ज़ौ से फूल खिलता हो बार-हा यूँ हुआ कि रौशन चाँद यूँ लगा जैसे एक अंधा कुआँ या कोई गहरा ज़ख़्म रिसता हुआ मैं बहर-ए-कैफ़ फिर भी ज़िंदा हूँ और कल सोचता रहा पहरों मुझ को ऐसी कभी लगन तो न थी हर जगह तेरी याद क्यूँ आई

शीशे का आदमी

अख़्तर-उल-ईमान   उठाओ हाथ कि दस्त-ए-दुआ बुलंद करें हमारी उम्र का इक और दिन तमाम हुआ ख़ुदा का शुक्र बजा लाएँ आज के दिन भी न कोई वाक़िआ गुज़रा न ऐसा काम हुआ ज़बाँ से कलमा-ए-हक़-रास्त कुछ कहा जाता ज़मीर जागता और अपना इम्तिहाँ होता ख़ुदा का शुक्र बजा लाएँ आज का दिन भी उसी तरह से कटा मुँह-अँधेरे उठ बैठे प्याली चाय की पी ख़बरें देखीं नाश्ता पर सुबूत बैठे बसीरत का अपनी देते रहे ब-ख़ैर ओ ख़ूबी पलट आए जैसे शाम हुई और अगले रोज़ का मौहूम ख़ौफ़ दिल में लिए डरे डरे से ज़रा बाल पड़ न जाए कहीं लिए दिए यूँही बिस्तर में जा के लेट गए

राह-ए-फ़रार

अख़्तर-उल-ईमान   इधर से न जाओ इधर राह में एक बूढ़ा खड़ा है जो पेशानियों और चेहरों पे ऐसी भभूत एक मल देगा सब झुर्रियाँ फट पड़ेंगी सियह, मार जैसे, चमकते हुए काले बालों पे ऐसी सपीदी उमँड आएगी कुछ तदारुक नहीं जिस का कोई कोई रास्ता और ढूँडो कि इस पीर-ए-फ़र्तूत की तेज़ नज़रों से बच कर निकल जाएँ और इस की ज़द में न आएँ कभी हम इधर से न जाओ इधर मैं ने इक शख़्स को जाते देखा है अक्सर जवानों को जो राह में रोक लेता है उन से वहीं बातें करता है मिल कर जो सुक़रात करता था यूनान के मनचलों से यक़ीनन उसे एक दिन ज़हर पीना पड़ेगा इधर से न जाओ इधर रौशनी है कहीं आओ छुप जाएँ जाकर तमाम आफ़तों से मुझे एक तह-ख़ाना मालूम है ख़ुशनुमा सा जो शाहान-ए-देहली ने बनवाया था इस ग़रज़ से कि अबदालियों, नादिरी फ़ौज की दस्तरस से बचें और बैठे रहें सारे हंगामों की ज़द से हट कर ये दर-अस्ल मीरास है आप की मेरी सब की सलातीन-ए-देहली से पहले किसी और ने इस की बुनियाद रक्खी थी लेकिन वो अब क़ब्ल-ए-तारीख़ की बात है कौन जाने इधर से न जाओ इधर शाह-नादिर नहीं आज कोई भी लेकिन वही क़त्ल-ए-आम आज भी हो रहा है ये मीरास है आप की मेरी सब की ये सौग़ात

हम मतवाले

डा. वीरेंद्र पुष्पक   हम मतवाले टोली लेकर, निकले स्वच्छ बनाने को। सुंदर वतन रहे अपना, सन्देश यही पहुँचाने को। बच्चे दिल के होते सच्चे, सन्देश लिए मन से अच्छे, माना होते हैं ये कच्चे, निर्मल इन्हें बनाने को। तन स्वच्छ रहे मन स्वच्छ रहे, भारत को स्वच्छ बनाने को। हम मतवाले टोली लेकर निकले स्वच्छ बनाने को। सुंदर वतन रहे अपना सन्देश यही पहुंचाने को।। देश को जागरूक करने खातिर, स्वच्छ भारत अभियान चला है, शौच खुले में कहां भला है, बीमारी का खुला निमन्त्रण, टाले भला ये कहीं टला है।  बस यही बात समझाने को। हम मतवाले टोली लेकर निकले स्वच्छ बनाने को। सुंदर वतन रहे अपना सन्देश यही पहुंचाने को।। गांव गांव खुशहाली होगी,  खेतों में हरियाली होगी,  खिल उठेगा चमन हमारा, प्रफुल्लित हर डाली होगी,  घर, पड़ौस, गलियां महकेंगी, निकले चमन बनाने को।। हम मतवाले टोली लेकर निकले स्वच्छ बनाने को। सुंदर वतन रहे अपना सन्देश यही पहुंचाने को।।

तब्दीली

अख़्तर-उल-ईमान   इस भरे शहर में कोई ऐसा नहीं जो मुझे राह चलते को पहचान ले और आवाज़ दे ओ बे ओ सर-फिरे दोनों इक दूसरे से लिपट कर वहीं गिर्द-ओ-पेश और माहौल को भूल कर गालियाँ दें हँसें हाथा-पाई करें पास के पेड़ की छाँव में बैठ कर घंटों इक दूसरे की सुनें और कहें और इस नेक रूहों के बाज़ार में मेरी ये क़ीमती बे-बहा ज़िंदगी एक दिन के लिए अपना रुख़ मोड़ ले